ताला तोड़कर फौजी के घर चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बहादुरगढ़ के गांव सिंकदरपुर में एक फौजी के घर का ताला तोड़कर बदमाश लाखों रुपए जेवर व मोबाइल ले उड़े। फौजी रवि यादव ने पुलिस को बताया गांव में उसकी माता पिता और पत्नी रहती है। उसका कमरा घर की छत पर बना हुआ है। पीड़ित ने बताया कि दो दिन पहले ही उसकी पत्नी घर से उससे मिलने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान कमरे का ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने संदूक, सैफ और अन्य स्थान पर रखे लाखों रुपये के जेवर चोरी कर लिए। जिसमें गले का सेट, कुंडल, चेन, अंगूठी समेत अन्य कई सोना चांदी की धातू चोरी हुई हैं। वहीं सैफ में रखा एक मोबाइल फोन भी चोरी हुआ है। पीड़ित ने बताया कि उसकी भतीजी ने छत पर पहुंचकर जब कमरे का ताला टूटा हुआ देखा तो चोरी की घटना का पता चल पाया। इस दौरान दरवाजे का कुंदा, सैफ और संदूक का कुंडा भी टूटा हुआ था। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और जांच कर कार्रवाई की मांग भी की है। थाना प्रभारी अरविंद्र चौधरी का कहना है कि तहरीर के आधार पर विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
वीर जी मलाई चाप वाले लेकर आए हैं: नॉनवेज का स्वाद अब वेज में: 8266888248
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586