चेयरमैन ने किया निर्माण कार्यो का शिलान्यास
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): नगरपालिका परिषद हापुड की चेयरमैन पुष्पा देवी ने सोमवार को हापुड़ के वार्ड 20 की रफीकनगर में इंटरलॉकिंग कार्य, वार्ड 39 मजीदपुरा में आर सी सी नाला निर्माण का कार्य एवम वार्ड 6 आदर्शनगर में शमशान घाट के जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास किया l
इस अवसर पर वार्ड वासियों ने चेयरमैन का फूलमालाओं से स्वागत किया।इस मौके पर
नगरपालिका कर्मचारी, सभासद व वार्डवासी भी उपस्थित थे।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132