मुस्लिमों के कथित शोषण पर ज्ञापन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मुसलमानों पर कथित अत्याचार, शोषण व उत्पीड़न के विरोध में मंगलवार को हापुड़ में राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा ने सात सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार हापुड़ जय प्रकाश को दिया।
राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के जिलाध्यक्ष मौहम्मद सलीम व भारत मुक्ति मोर्चा के संयोजक बबलू गौतम अपने समर्थकों के साथ पुरानी कलैक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने बताया कि देश में पशु क्रुरता, माबलिचिंग, व अपराधों में संलिप्ता के नाम पर मुस्लिमों का शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है और उन्हें बेरोजगार व बेघर किया जा रहा ह।
उन्होंने 7 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार जय प्रकाश को दिया जिसमें उन्होंने मांग की है कि कम्युनल वायलंस प्रिवेंशन एक्ट पर कानून बनाकर तुरंत लागू किया जाए।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132