मीराबाई की कृष्ण भक्ति लीला देखकर गदगद हुए दर्शक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जगन्नाथ रथयात्रा सेवा समिति, हापुड़ के तत्वावधान में हापुड में आयोजित भव्य रासलीला मंचन के दौरान भक्तिमति मीराबाई की कृष्ण भक्ति लीला का मंचन देखकर लोग गदगद हो उठे।
स्वामी जयप्रियाशरण ने मीराबाई लीला में बताया कि मीराबाई ने स्वयं गिरधर गोपाल को अपना पति मान लिया था और उन्हीं की सेवा करती थीं ।
परन्तु माता-पिता की परेशानी के बारे में सोचकर उनका ब्याह राजा भोजराज के साथ कर दिया गया जो कि मीराबाई की भक्ति से खुश नहीं था ।
उसने मीराबाई को बहुत कष्ट दिये ।
लीला के अन्तर्गत मीराबाई के सोते समय उनके गिरधर गोपाल को चुराकर एक सपेरे द्वारा एक सांप को कैद कराकर मीराबाई को डसने के लिए भेजा , ठाकुर जी ने उस सांप में गिरधर गोपाल का रूप प्रकट करके मीराबाई की भक्ति का मान बढ़ाया ।
अन्त में परेशान होकर राजा भोजराज ने अपनी बहन के साथ मिलकर मीराबाई को दूध में मिलाकर जहर पिला दिया जो कि ठाकुर जी ने अपनी लीला द्वारा अमृत बना दिया।वृंदावन मे मीराबाई का मंदिर है,जहां मीराबाई ने कृष्ण भक्ति की।
रासलीला महोत्सव में हरिओम, संजय, राजेश, विनय, अशोक, सुशील, संजीव, सौरभ, गोपाल, अजय, अनुराग, जयभगवान आदि के नगर के लोग उपस्थित थे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586