हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न इलाकों में हुई तेज बारिश के बाद गांव ततारपुर के खेतों में पानी भरने से मेंढक बाहर आ गए जो अठखेलियां करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान लोग सुहावने मौसम का आनंद लेते नजर आए।
भीषण गर्मी के कारण मनुष्य के साथ-साथ जीव-जंतुओं का भी जीवन प्रभावित हो गया था। बढ़ते तापमान के कारण हर कोई बेबस दिखाई दिया लेकिन गुरुवार को हुई तेज बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। गांव ततारपुर के खेतों में भी बड़ी संख्या में पीले रंग के मेंढक बाहर आ गए जो सुहावने मौसम का लुफ्त लेते हुए दिखाई दिए।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132