![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/04/kotwali-garh.jpg)
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गढ़ थाना प्रभारी विनोद कुमार पाण्डेय को हटाकर गढ़ थाने की जिम्मेदारी मुनीष प्रताप सिंह को दी है। मुनीष प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से गढ़मुक्तेश्वर थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि वकीलों ने थाना प्रभारी विनोद कुमार पांडे समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था। वहीं भारतीय किसान यूनियन संघर्ष भी वकीलों के समर्थन में उतर आई थी। हापुड़ व धौलाना के अधिवक्ताओं ने भी गढ़ के वकीलों का समर्थन किया। आरोप है कि गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे ने अन्य पुलिस कर्मियों व वकीलों के साथ अभद्र व्यवहार किया। वकीलों को हवालात में बैठाया जिसके चलते वकीलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और गुरुवार को थाना प्रभारी का पुतला भी फूंका।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गढ़ के थाना प्रभारी विनोद कुमार पांडेय को हटा दिया है और चुनाव सेल प्रभारी मनीष प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक बनाया है।