एएसपी ने व्यापारियों की परेशानी को सुना,सीसीटीवी लगवाने को कहा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय में जनपद के व्यापारियों के साथ सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक आयोजित की। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया और व्यापारियो से सुझाव मांगे गए।अपर पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों के अन्दर-बाहर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं कैमरों को 24 घंटे सुचारू रूप से चालू रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
संगोष्ठी में व्यापारियों ने सफलता पूर्वक लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने, crime and criminal tracking network सिस्टम में जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त करने, गुरुद्वारा चौराहा पर लेफ्ट साइड ओपन रखने से ट्रैफिक सुगम होने की व्यवस्था पर बधाई दी।व्यापारियो ने गोल मार्किट, मेरठ गेट पुलिस चौकी व चंडी रोड पर अतिक्रमण हटाने की मांग की। व्यापार की सुरक्षा से संबंधित सभी विषयों पर व्यापक चर्चा की गई।संगोष्ठी में ललित अग्रवाल छावनी वाले, राजीव गर्ग दतियाना वाले, बिजेंदर पंसारी, अशोक बबली, दीपांशु गर्ग, विवेक गर्ग,दीपक बंसल, विजेंद्र गर्ग, प्रदीप गर्ग, करुण कंसल, गौरव सिंभावली , दिनेश गुप्ता आदि व्यापारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
https://ehapurnews.com/illegal-construction-creates-problems/
हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586