
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद ने मोदीनगर बस स्टैंड पर काम्प्लेक्स बनाने की तैयारी तेज कर दी है जिसके चलते नगर पालिका की टीम ने काम्प्लेक्स बनाने के लिए चिह्नित की गई भूमि को गुरुवार को कब्जा मुक्त कराया। जमीन की नाप कर परिसर बनाने के लिए डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा।
पिलखुवा नगर पालिका परिषद की मोदीनगर बस स्टैंड के पास 1260 वर्ग मीटर में सरकारी भूमि है। इसके कुछ हिस्से पर लोगों ने अस्थाई कब्जा कर अतिक्रमण किया हुआ था जिनके खिलाफ गुरुवार को नगर पालिका परिषद पिलखुवा ने कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को हटवाया। जल्द ही अब यहां परिसर और पार्किंग बनाने की तैयारी चल रही है। हरी झंडी मिलने के बाद इसका निर्माण शुरू होगा।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586