तेंदुए की सूचना पर गांव पहुंचे फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड पाल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव हाजीपुर में तेंदुए की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड पाल ने ग्रामीणों से सतर्क रहने के लिए कहा और गांव का निरीक्षण किया। साथी ही तेंदुए की आहट होने पर ग्रामीणों से कहा कि वह सीधे उन्हें मामले से अवगत कराएं, उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी ग्रामीणों को दिया और तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम भी गठित की। हालांकि बारिश के दौरान जिन पदचिन्हों को ग्रामीणों ने देखा था वह धुंधले हो गए।
दरअसल ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने जंगलों में तेंदुए के पंजों के निशान देखे हैं। सूचना पर फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड पाल ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से कहा कि वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है। यदि तेंदुआ क्षेत्र में है तो उसे पकड़ लिया जाएगा। इस दौरान वन दरोगा गौरव कुमार, वनकर्मी नितीश आदि भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
https://ehapurnews.com/illegal-construction-creates-problems/
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700