कांवड़ यात्रा व मुहर्रम पर नई परम्परा इजाजत नहीं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने प्रदेश के अफसरों को आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए है उन्होंने कहा है कि कांवड़ यात्रा व मुहर्रम के जुलूस मार्गों का अभी से निरीक्षण कराए जाने के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पहरा सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। कहा, धर्मगुरुओं के साथ समन्वय बनाने के साथ ही शांति समिति की बैठकें भी करा ली जाएं। डीजीपी ने एक जुलाई से लागू हो रहे नए कानूनों को लेकर की जा रही तैयारियां की भी समीक्षा की। कहा, सभी जिलों में नए कानूनों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
डीजीपी ने सभी एडीजी जोन, पुलिस आयुक्तों, आइजी व डीआइजी रेंज, एसएसपी/एसपी को जगन्नाथ यात्रा, मुहर्रम, कावड़ यात्रा, रक्षाबंधन व सावन झूला जैसे आयोजनों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात प्रबंधन को लेकर भी विस्तृत निर्देश दिए। कहा, डिजिटल वालंटियर्स व सिविल डिफेंस का भी पूरा सहयोग लिया जाए। किसी नई परंपरा की अनुमति न दी जाए। कावड़ यात्रा के मार्गों को पूर्व से ही चेक कर लिया जाये तथा मिश्रित आवादी वाले क्षेत्रों व हाट स्पाट पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। मुहर्रम के जुलूस मार्गों को भी चिन्हित कर लिया जाए और जुलुस के साथ अधिक से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। जुलूस मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखा जाए।
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700