हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का क्रम जारी है। ऐसे में नाले भी उफान पर आ रहे हैं। हापुड़ के शिवगढ़ी में खड़ी फसल पानी में डूब गई। नाला ओवरफ्लो होने के कारण पानी फसल तक पहुंच गया जिसकी वजह से फसल खराब हो गई। लोगों ने नगर पालिका परिषद हापुड़ पर लापरवाही का आरोप लगाया है और नालों की समय पर सफाई करने की मांग की गई है।
नगर पालिका परिषद हापुड़ ने सफाई पर लाखों रुपए खर्च कर दिए लेकिन तस्वीर अभी भी सभी के सामने हैं। ऐसा लगता है कि मानो सिर्फ दिखावे के लिए ही नालों की सफाई का दम भरा जा रहा है। नालों की समय पर सफाई न होने की वजह से आम जनता को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। हापुड़ निवासी कांति स्वरूप सैनी, जगदीश सैनी, प्रदीप सैनी आदि की शिवगढ़ी में फसल खड़ी हुई थी जिस पर झूठे दावे ने पानी फेर दिया। शिवगढ़ी से रामपुर की ओर जा रहे मुख्य नाले की सफाई न होने की वजह से बारिश के दौरान नाली में आया पानी ओवरफ्लो हो गया और फसलों तक पहुंच गया जिससे लोगों में बेहद नाराजगी है।
हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132