![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2023/10/yogi.jpg)
कांवड़ हो या मोहर्रम नई परम्परा की इजाजत नहीं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने तथा कड़े सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कांवड़ हो या फिर मौहर्रम, सभी की आस्था का सम्मान किया जाना चाहिए। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर हापुड़ जिला प्रशासन ने जनपद हापुड़ में धारा-144 लागू कर दी है। 22 जुलाई से श्रावण मास शुरु हो रहा है और 7-8 जुलाई से 17-18 जुलाई तक मोहर्रम मनाया जाएगा। इन त्यौहारों पर किसी नई परम्परा की अनुमति नहीं होगी।
ज्यादा न हो डीजे की ऊंचाईः
■ कांवड़ यात्रा के दौरान सुनिश्चित करें कि डीजे, गीत- संगीत आदि की आवाज निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हो। डीजे की ऊंचाई एक तय सीमा से अधिक नहीं हो
■ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस आदि की खरीद-बिक्री न हो। स्ट्रीट लाइट की अच्छी व्यवस्था हो। कांवड़ शिविर लगाने वाली समितियों के सहयोग लें।
■ यात्रा मार्गों को चिन्हित करते हुए भीड़ प्रबंधन, रूट डायवर्जन, पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों आदि की व्यवस्था समय से कर ली जाए।
कांवड़ यात्रा मार्ग पर जर्जर खंभे हटाएः
सीएम ने निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के मार्ग पर जर्जर बिजली के खंभे, झूलते-लटकते बिजली के तार आदि प्रबंधन समय से कर लिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को समस्या न हो, किसी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति न आए। श्रवण मास के दौरान कांवड़ यात्रा के अतिरिक्त हर गांव, कस्बे, नगर में सोमवार को शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती ग्रुप की फैकल्टी, स्टाफ व छात्रों की ओर से चेयरमैन डॉ जे रामाचंद्रन और वाइस चेयरपर्सन राम्या रामाचंद्रन को जन्मदिन की शुभकामनाएं