
13 वर्षीय किशोरी लापता, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र में स्थित एक मोहल्ले की 13 वर्षीय किशोरी का घर से लापता होने का मामला संज्ञान में आया है। किशोरी के चाचा की तहरीर के आधार पर पिलखुवा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि पुलिस में दी तहरीर में किशोरी के चाचा ने बताया कि शनिवार की सुबह से 13 वर्षीय किशोरी घर से लापता है। परिजनों द्वारा किशोरी की तलाश करने पर उसका कुछ पता नहीं चल सका तो परिजन थाने पहुंचे और तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा ने बताया कि पुलिस किशोरी की तलाश कर रही है और अज्ञात युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700