बड़ौदा सिंहानी के विकास कार्यों की जांच के आदेश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने गांव बड़ौदा सिंहानी में हुए विकास कार्यों की जांच व भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए है। डीएम ने भूमि संरक्षण अधिकारी को जांच अधिकारी व पीडब्लूडी के सहायक अभियंता गजानंद को तकनीकि सहयोग को लिए नामित किया है। बता दें कि ग्रामीण खालिद, आरिफ आदि ने गांव बड़ौदा सिंहानी में हुए विकास कार्यों में घपले की शिकायत की थी।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586