हापुड़ में बुधवार को लगाए गए 151 पौधे: फारेस्ट रेंजर






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में वन महोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। वन महोत्सव के तहत बुधवार को हापुड़ डीएम के कैम्प कार्यालय, अटल गौरव पार्क, मरीनो इंडस्ट्रीज आदि क्षेत्रों में पेड़-पौधे लगाए गए और सभी से वन महोत्सव मनाने के साथ-साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ने की अपील की गई।
हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड़ पाल ने बताया कि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। ऐसे में हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में रुद्राक्ष, पीपल, आम, बहेड़ा, अर्जुन आदि के पौधे लगाए गए और लोगों को जैव विविधता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
हापुड़ के अटल गौरव पार्क में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यावसायिक, शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश ने 11 पौधे लगाए। स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने आंवला, नीम, बरगद, पिलखन, गुलमोहर आदि के पौधे लगाए। इस अवसर पर हापुड़ के वन क्षेत्राधिकारी मुकेश चंद्र कांडपाल ने कार्यक्रम में मौजूद लगभग डेढ़ सौ लोगों को संबोधित किया और समझाया कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा मां के नाम लगाना चाहिए। इस अवसर पर कपिल देव अग्रवाल ने वन विभाग की तारीफ की और विभाग द्वारा किए जा रहे कदमों की प्रशंसा की। इस दौरान विधायक विजयपाल आढ़ती, क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष हापुड़ नरेश तोमर, वन दरोगा गौरव कुमार, वन दरोगा अनुज जोशी, वन रक्षक सरिता सिंह, राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।
हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कैंप कार्यालय पर रुद्राक्ष, नीम, पीपल, आम, बहेड़ा आदि पौधे लगाए और सभी से अपील की कि पर्यावरण की रक्षा करें। इसका संरक्षण बेहद जरूरी है। रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने बताया कि प्रभागीय वन अधिकारी हापुड़ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने मेरिनो इंडस्टरीज में बहेड़ा, नीम, पीपल, अर्जुन, आम आदि के पौधे लगाए। आपको बताते चले कि वन महोत्सव 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक मनाया जाएगा। ऐसे में जगह-जगह पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं।

Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

 

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    पिलखुवा घटना में शामिल लोगों की कुंंडली खंगालने में जुटी पुलिस

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की कोतवाली पिलखुवा के अंतर्गत परतापुर रोड पर कल कथित गौवंश के अवशेषों के मिलने पर हुई घटना की जिलाधिकारी ने मैजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हंै।       उक्त घटना की जांच उपजिला मैजिस्टे्रट धौलाना की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति करेगी। समिति के पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा व पशु चिकित्साधिकारी हापुड़ सदस्य होंगे। समिति यह भी जांच करेगी कि पिलखुवा की घटना और पूर्व में घटित गांव काठीखेड़ा-भीकनपुर-मंसूरपुर और असौड़ा की घटना का परस्पर कोई लिंक तो नहीं है। इन घटनाओं में सम्मिलित व्यक्तियों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि क्या है।       बता दें कि परतापुर रोड पर गौवंश के अवशेष मिलने की खबर पर पिलखुवा में भगदड़ मच गई थी और बाजार बंद हो गए थे।       पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने नागरिकों की बैठक कर सहयोग की और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि अफवाहें फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।  Related posts:हापुड़: सीएचसी में 12 बजे तक पहुंचे 600 से अधिक मरीजहापुड़: अतरपुरा चौपला पर व्यक्ति को थप्पड़ मारने की वीडियो वायरलट्रैफिक रुल के उल्लंघन पर उतारु ट्रैक्टर ट्रालीOriginally posted 2020-03-20 12:26:37.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!