हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): स्वर्गीय सत्येंद्र कुमार छावनी वालों की छठी पुण्यतिथि पर उनके परिजनों द्वारा प्रसादी का आयोजन किया गया। हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित दादाबाड़ी के गेट के बाहर प्रसादी आयोजित की गई जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया। दादाबाड़ी निवासी अमित अग्रवाल जॉनी ने बताया कि उनके पिता समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रसर रहते थे जिन्होंने निस्वार्थ भाव के साथ हमेशा समाज सेवा की और लोगों को भी समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया। वह हमेशा कहते कि अपने लिए तो सभी जीते हैं। जीवन तो वह है जो समाज के लिए जिए। अमित जॉनी ने कहा कि उन्होंने भी अपने पिता के सिद्धांत को अपना लिया है।
गुरुवार को दादाबाड़ी के बाहर सत्येंद्र कुमार छावनी वालों की छठी पुण्यतिथि पर आयोजित प्रसादी में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान मोहित अग्रवाल मोनी, अक्षय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700