दो वांछित पुलिस ने दबोचे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 186/24 धारा 137(2) बीएनएस में वांछित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी हरोडा सिम्भावली का कपिल व गजरौला का कृष्ण है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586