
7 जुलाई को हापुड़ में निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा,यह रहेगा रूट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड में भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा रविवार, 7 जुलाई-2024 की सुबह निकलेगी।रथ यात्रा हापुड के पुराना बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर से सुबह 9 बजे प्रारम्भ होगी और सर्राफा बाजार, मेरठ गेट,चंडी रोड से होते हुए श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर विश्राम करेगी।रथ यात्रा में श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ने की सम्भावना को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
जनपद हापुड के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने रथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और बताया कि रथ यात्रा मार्ग में पर्याप्त संख्या मे पुलिस बल व महिला पुलिस बल तैनात रहेगा,साथ ही अफवाहें फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने व्यापारियों से कहा है कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठान के सीसीटीवी कैमरे चालू रखें।
बता दें कि रथ यात्रा के एक किमी लम्बे मार्ग पर श्रध्दालु रथ को रस्सी से खींच कर धीरे-धीरे विश्राम स्थल तक ले जाते है।यह रथ यात्रा करीब 6 घंटे में पूरी होगी।
रथ यात्रा प्रबंध समिति ने श्रध्दालुओं से अपील की है कि वे गहने पहन कर न आएं और मोबाइल, पर्स आदि भी साथ न लाएं।
लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586