हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड और रामपुर रोड बिजली घर से जुड़े इलाकों में ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने मॉर्निंग रेड की और 20 घरों में बिजली चोरी को पकड़ा। इसके बाद संबंधित थाने में ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराया है।
एसडीओ प्रथम देवेंद्र कुमार, जेई सत्यम, जेई मनोज ने दिल्ली रोड, रामपुर रोड बिजली घर से जुड़े इलाकों में मॉर्निंग रेड की। अधिक लाइन लॉस वाले इलाकों में छापामार कार्रवाई की गई तो बड़ी संख्या में उपभोक्ता कनेक्सन होने के बावजूद भी बिजली की चोरी करते मिले। इसके पश्चात आरिफ, फिरोज, अमजद, अमन कुरेशी, हसमत, तैय्यब, शाह आलम, शाहरुख, काशिफ, जफर, मोमीन, इस्लामुद्दीन, नासिर, आमिर, साहिद, आलम, फुरकान, जमशेद, कपिल बिजली चोरी करते मिले।
लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700