![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-12-at-1.30.43-PM-1.jpeg)
हापुड, सीमन (ehapurnews.in): मेरठ -हापुड लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने शुक्रवार को हापुड में जिला अधिकारी,पुलिस कप्तान, एडिशनल एडीएम,एसडीएम के साथ हुई एक बैठक में कहा कि भाजपा कार्यकर्ता की समस्या का प्राथमिक ता पर हल हो।उन्होने कहा कि कांवड़ यात्रा प्रारंभ होने जा रही है पूरे कांवड़ यात्रा क्षेत्र में प्रकाश की व पानी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए कोई भी बिजली का खंबा ऐसा ना हो जो की पिन्नी से कवर ना हो क्योंकि बरसात मानसून का समय है और मानसून के समय में खंबों में करंट उतरने की शिकायत हो जाती है सभी कैंपों में साफ सफाई की व दवाइयों की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इस बैठक में उन्होंने कहा कि जनता का कार्य निरंतर होता रहना चाहिए व जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर हो। कांवड़ यात्रा प्रारंभ होने से पहले वह एक बार पूरे क्षेत्र का दौरा अवश्य करने आएंगे उसके उपरांत उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भी परिचय बैठक की तथा उनकी समस्याओं को सुना। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश तोमर जिला महामंत्री प्रफुल्ल सारस्वत पुनीत गोयल मोहन सिंह, श्यामेंद्र त्यागी, सुनील वर्मा, पवन गर्ग, सुधीर शर्मा मनोज कर्नवाल गौरव रुड़कीवाल, विनोद गुप्ता अशोक बबली कुणाल चौधरी प्रमोद जिंदल राहुल शर्मा व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।