अधिवक्ताओं ने झूठे मुकद्दमे वापिस लेने की मांग की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की अगुवाई में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जनपद के पुलिस अधीक्षक से भेंट कर 29 अगस्त-2023 को शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर अधिवक्ताओं पर हापुड़ पुलिस द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करने के आरोपी पुलिस वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने और वकीलों के विरुद्ध दर्ज झूठे मुकद्दमे वापिस लेने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल मे एसोसिएशन के अध्यक्ष राम निवास सिंह, सचिव विकास कुमार त्यागी, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कंसल, अनिल आजाद, नरेश शर्मा, चौधरी अजित सिंह, महेंद्र सिंह, गुलाब सिंह आदि शामिल थे।
हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह सचिव विकास कुमार त्यागी ने बताया कि कि गत वर्ष 29 अगस्त 2023 को हापुड पुलिस द्वारा शान्तिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं के साथ बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की और अधिवक्ताओं के विरूद्ध झूठे फर्जी मुकदमें दर्ज कर दिए। उस वक्त शासन ने आश्वासन दिया था कि अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज हुए झूठे मुकदमों को समाप्त किया जाएगा। लेकिन अभी तक मुकद्दमे वापिस नहीं हुए है।
शुक्रवार को बार एसोसिएशन को प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से भेट कर अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमें वापस लिए जाने की मांग की। अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया है कि प्रतिवर्ष अधिवक्ता 29 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाएंगे।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586