
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की पिलखवा की रेलवे रोड पर स्थित पीपीसी में पिछले एक महीने से जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोगों को परेशानी हो रही है। जन्म प्रमाण पत्र जारी करने वाले पोर्टल में एक महीने से समस्या आ रही है जिसके कारण वह बंद पड़ा है और बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे। जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनने की वजह से कई बच्चे टीकाकरण और पढ़ाई से भी वंचित हैं।
मामले में प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर आयुष सिंघल ने बताया कि पोर्टल पर आईडी पासवर्ड अपडेट करने के लिए कई बार संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उम्मीद है कि दो से चार दिन में समस्या दूर होगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586