![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-05-at-2.25.35-PM.jpeg)
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के सर्राफा बाजार पापड़ वाली गली में स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में स्वर्णकार संघ हापुड़ के प्रधान राजेश वर्मा उर्फ लल्लू की अगुवाई में बुधवार को श्री कृष्ण भगवान की छठी महोत्सव संकीर्तन एवं कढ़ी चावल का भोग लगाकर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी रिंकू बृजवासी, उषा वर्मा, वंश वर्मा, दुर्गेश वर्मा, विद्या देवी, सुषमा वर्मा, अशोक वर्मा आदि भक्तों ने संकीर्तन में जमकर श्री कृष्ण भगवान एवं राधा रानी के भजनों पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के उपरांत सभी भक्तों ने कड़ी चावल का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर भक्त भजनों पर जमकर थिरके और अपनी आस्था का परिचय दिया। मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। गुब्बारों से मंदिर परिसर सजाया गया। प्रभु का विशेष श्रृंगार किया गया। छठी उत्सव की तैयारी काफी दिनों से चल रही थी। भगवान का भक्तों ने बढ़-चढ़कर गुणगान किया और कढ़ी चावल का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया।