
शिक्षक दिवस के अवसर पर दीवान के छात्रों की शानदार प्रस्तुति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ परिसर में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी एवं कोऑर्डिनेटर्स द्वारा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ। तत्पश्चात कक्षा छह के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘गुरु चरणन में शीश झुकाऊ’ गुरु वंदना में गुरु के महत्त्व एवं गौरव को उजागर किया गया। कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं के छात्रों द्वारा अध्यापकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । छात्रों ने ‘मेरे टीचर’ सामूहिक गान , ‘नन्हें से कदम लेकर’ और ‘छोटी सी आशा’ सामूहिक नृत्य, सोलो गीत,भांगड़ा, गिद्दा आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समस्त शिक्षकों का मन मोह लिया । कक्षा बारहवीं की हैडगर्ल यशी शर्मा ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए छात्रों के भविष्य निर्माण में अध्यापकों के योगदान को उजागर किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक एच एम राउत ने दीवान पब्लिक स्कूल, हापुड़ के सभी शिक्षकों को ‘शिक्षक दिवस’ की बधाई दी। प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने शिक्षकों के योगदान और बच्चों की शानदार प्रस्तुति की भरपूर सराहना की । साथ ही उन्होंने बच्चों को जीवन में सही समय पर सही निर्णय लेने व अध्ययन, अनुशासन एवं मनोविनोद को जीवन में शामिल करते हुए अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168