
पुलिस ने हापुड़ के सर्राफा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के पुलिस अधीक्षक कुवंर ज्ञानन्जेय सिंह ने पुलिस बल के साथ हापुड के सर्राफा बाजार की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यापारियों से वार्ता की।
जनपद में अपराध नियंत्रण, कानून एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानेन्जय सिंह पुलिस बल के साथ हापुड़ नगर के सर्राफा बाजार में गुरुवार की रात को पहुंचे और पैदल गस्त की।पुलिस अधीक्षक ने सर्राफा बाजार की सुरक्षा को परखा और व्यापारियों से वार्ता की।व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से बाजार में राउंड दी क्लाक पुलिस गश्त की मांग की और पुलिस को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गुंडा तत्वों की धर पकड़ के लिए जन सहयोग जरूरी है।व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों के अन्दर-बाहर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और सभी कैमरे 24 घंटे सुचारू रूप से चालू रहने चाहिए।स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को बाजार की सुरक्षा से अवगत कराया।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457