गर्भवती किशोरी का होगा गर्भपात
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति की 15 साल की बेटी 11वीं कक्षा की छात्रा है जिसके साथ उसके चाचा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता करीब 24 सप्ताह की गर्भवती है जिसका गर्भपात कराने का फैसला बाल कल्याण समिति ने लिया है। समिति ने विशेषज्ञ चिकित्सकों के पैनल गठित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है।
पीडिता 15 अगस्त को घर से विद्यालय के लिए गई थी लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी जिसके बाद परिजनों ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने 28 अगस्त को गौतम बुद्ध नगर से छात्रा को बरामद कर लिया। अपहरण करने वाले आरोपी चाचा को कपूरपुर क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मेडिकल जांच में पता चला कि छात्रा 24 सप्ताह की गर्भवती है। मामला जब कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी के समक्ष पहुंचा तो उन्होंने मामले में काउंसलिंग कराई जिसमें छात्र ने स्वयं गर्भपात कराने जाने की बात कही। इसके बाद सीएमओ व चिकित्सकों ने नाबालिगा के गर्भ में पल रहे भ्रूण की स्थिति और आयु निर्धारण की जांच की. चिकित्सकों ने भ्रूण के गिरने की बाबत राय बेंच को उपलब्ध कराई जिसके बाद जांच में सामने आया कि शिशु को जन्म देने में जान का अधिक खतरा है। ऐसे में गर्भपात कराए जाने को लेकर डीएम प्रेरणा शर्मा व एसपी ज्ञानंज्य सिंह को पत्र लिखा गया। संस्तुति के बाद चिकित्सकों के पैनल की मौजूदगी में गर्भपात कराया जाएगा।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437