
लायंस क्लब हापुड़ स्टार ने किया टीचर्स को किया सम्मानित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब हापुड़ स्टार के तत्वाधान में क्लब पदाधिकारियों द्वारा नगर के प्रमुख शिक्षकों को उनके शिक्षण स्थान एवम घर पर जा कर सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस क्रम में निम्न अध्यापकों, अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया। दिनेश कुमार शर्मा, चंद्र प्रभा , राजेंद्र सिंघ तोमर , शम्भूदयाल , नीता अग्रवाल , भागीरथी आनंद , सहदेव शर्मा , प्रियंका सिंघल, प्राची मित्तल , मोहिता अरोरा , मोना चुग , नीलू मल्होत्रा , हीना मल्होत्रा . इस उत्तम कार्य के लिए प्रधान तुषार गोयल, सचिव दीपक मित्तल, कोषागार विशाल मल्होत्रा, राजीव गर्ग (कपड़े वाले),नितिन गर्ग सचिन गुप्ता ,अंकित गर्ग आदि ने शिक्षकों को सम्मानित करने में विशेष योगदान दिया। इस सम्मान के लिए सभी शिक्षकों ने दिल से सराहाना की |
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483