हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डेढ़ साल में रकम को दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़पने के आरोपी की करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी चल रही है। सीओ गढ़ आशुतोष शिवम ने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव चांदनेर निवासी मुकेश कुमार के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी के मामले में कई मुकदमे दर्ज हैं। जिस पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र के लोगों से 18 माह में धन दोगुनी करने के नाम पर करोड़ों की ठगी की थी। आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। वहीं मुकेश के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आरोपी से जुड़ी संपत्ति की जांच की गई तो जांच में उसके नाम पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति पाई गई, जिसमें गाजियाबाद में तीन प्लॉट और खेती की भूमि शामिल है। आरोपी की संपत्ति को कुर्क करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी गई थी। डीएम ने आरोपी की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए है जल्द सम्पत्ति कुर्क होगी।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700