हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय किसान मज़दूर संगठन के तत्वाधान में सिंभावली और लोदीपुर बिजली घर पर चल रहा किसानों का क्रमिक अनशन शनिवार को भी जारी रहा। अनशन का शनिवार को आठवां दिन है लेकिन उनके क्रमिक अनशन पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के आह्वान पर चल रहे अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन में लोदीपुर छपका के ग्रामीण भी शामिल हुए। इस दौरान राजवीर सिंह, अरुण सिंह, यशपाल सिंह, अनिल कुमार, सावरकर कुमार आदि ने संगठन की मांग को उठाया।
किसानों का कहना है कि यदि संगठन के पत्र को संज्ञान में लेकर जिला गन्ना अधिकारी ने जवाब नहीं दिया तो वह 12 अगस्त को कार्यालय का घेराव करेंगे। किसानों का कहना है कि गलत तरीके से बनाए जा रहे बिजली बिलों को ठीक कराया जाए, नलकूप को मुफ्त कनेक्शन दिए जाएं आदि।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586