लायंस क्लब हापुड़ स्टार की तीज क्वीन बनी निशा मित्तल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब हापुड़ स्टार द्वारा रविवार को हरियाली तीज का आयोजन किया गया जिसमें निशा मित्तल को क्लब द्बारा तीज क्वीन चुना गया। इस अवसर पर क्लब महिलाओं द्वारा तीज के गाने गाए व डांस किया। इसके उपरांत बच्चों एवं लेडिज के गेम कराये गये।
इस अवसर पर क्लब सदस्यों में कविता गोयल, निशा मित्तल, नीलू मल्होत्रा, अंजू गर्ग, सपना गर्ग , राधिका गुप्ता, गरिमा गर्ग, वंदना गोयल, दीक्षा मित्तल, कीर्ति अग्रवाल, सोनम गर्ग, गरिमा गर्ग, प्रियंका सिंहल, शैम्पी बंसल,रचना जिंदल,वर्षा सिंहल इत्यादि मौजूद रहे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586