अस्पताल में हुई सेवानिवृत्त फौजी की मौत के मामले में सपा विधायक मेरठ मंडलायुक्त से मिले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एक अस्पताल में 27 जुलाई को उपचार के दौरान हुई सेवानिवृत्ति फौजी की मौत के मामले में सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने मेरठ मंडलायुक्त से मुलाकात की और सेवानिवृत्त फौजी की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि अस्पताल द्वारा जबरन गलत इंजेक्शन लगाया गया जिसके कारण उपचाराधीन सेवानिवृत्ति फौजी सुरेंद्र पाल सिंह की मृत्यु हो गई।
हापुड़ के मोहल्ला जगन्नाथ पुरी निवासी सुरेंद्र पाल भाटी की 26 जुलाई को तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें हापुड़ के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मरीज को इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी हापुड़ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने दो चिकित्साधिकारियों के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच के आदेश दिए थे। वहीं सपा के सरधना विधायक अतुल प्रधान परिजनों के साथ मेरठ मंडलायुक्त के पास पहुंचे और उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586