युवती की मांग भरने का प्रयास करने वाले चालक के खिलाफ मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती से बस चालक ने छेड़छाड़ की थी और खून से मांग भरने का प्रयास भी किया था। विरोध करने पर आरोपी चालक ने युवती की पिटाई की थी। जैसे ही बस हापुड़ पहुंची तो पीड़िता के परिजनों ने बस में तोड़फोड़ करते हुए चालक की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट करने, गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की धारा 74, 115 (2), 352, 351 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल हापुड़ निवासी युवती नोएडा स्थित एक कंपनी में सिलाई का काम करती है और वह कंपनी की स्टाफ बस से आती जाती है। पीड़िता का आरोप है कि तीन अगस्त को वह ड्यूटी करके कंपनी के बाहर निकली। इसी बीच हापुड़ के अच्छेजा निवासी बस चालक सन्नी ने उसे फोन किया। फोन ना उठाने पर आरोपी लगातार उसे फोन करता रहा। बाद में फोन उठाने पर आरोपी ने उससे बात करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद सन्नी कंपनी के बाहर पहुंचा और खून से उसकी मांग भरने का प्रयास किया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी चालक ने उस पर थप्पड़ बरसा दिए। घटना के बाद वापस लौटते वक्त पूरी घटना युवती ने अपने पिता को बताई जिसके बाद परिजन इकट्ठा हुए और गढ़ रोड पर आरोपी की जमकर धुनाई की और बस में तोड़फोड़ करते हुए पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586