दो बाइकों को ट्रक ने चपेट में लिया, हेड कांस्टेबल की सतर्कता से बचे बाइक सवार
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत बाबूगढ़ के मुख्य चौराहे पर मंगलवार को बाइक को घसीटता हुआ एक ट्रक आगे बढ़ रहा था। इसी बीच उसने एक और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद बाबूगढ़ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राहुल ने तुरंत ट्रक के आगे बैरिकेडिंग लगाकर उसे रोका और बाइक सवार को ट्रक के नीचे से निकला जिसका उपचार कराया। पुलिस ने ट्रक दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान यातायात कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो गया जिसे समय रहते दुरुस्त कराया।
मामला मंगलवार का है जब एक ट्रक बाबूगढ़ क्षेत्र के हाईवे से गुजर रहा था। इसी बीच उसने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक, बाइक को घसीटता हुआ आगे बढ़ रहा था। इसी बीच एक और बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। जैसे ही इस दृश्य को मेन चौराहे पर तैनात हेड कांस्टेबल राहुल ने देखा तो उसने ट्रक को बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। बाइक सवार शाहनवाज ने बताया कि उसने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई।
सड़क हादसे के दौरान दरोगा विनय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जिसने ट्रक व दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700