कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन तिथि 12 अगस्त तक बढ़ी
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या 1083/पि0व0क0/2024-25 दिनांक 05 अगस्त, 2024 के द्वारा पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां को नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओ द्वारा ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन करने की तिथि 05.08.2024 से बढ़ाकर तिथि 12.08.2024 कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पात्र प्रशिक्षणार्थियों को ‘ओ‘ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु धनराशि रूपये पन्द्रह हजार मात्र तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु धनराशि रूपये तीन हजार पॉच सौ मात्र तक शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में संस्था को दिये जाने का प्राविधान है। ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां जो निम्न अर्हता रखते है तथा ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण करना चाहते है, वह अपना आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट https://www.obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर आनलाईन किया जाना सुनिश्चित करें तथा आवेदन पत्र की हार्डकापी मय संलग्नकों सहित कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कमरा नम्बर 14, विकास भवन दिल्ली रोड़ हापुड़ में दिनांक 12.08.2024 के सायं 05ः00 बजे तक जमा किया जाना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण हेतु अर्हता निम्न प्रकार हैः-
1. इस प्रशिक्षण के अर्न्तगत प्रदेश के पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार शिक्षित युवक/युवतियांे को सी0सी0सी0 का कम्प्यूटर प्रशिक्षण अनुमन्य होगा। शहरी/ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय रूपये 1,00,000 (रूपये एक लाख) से अधिक नहीं होनी चाहिए। (तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र संलग्न करें।)
2. कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये (10-2) इण्टर मीडिएट न्यूनतम शैक्षित अर्हता आवश्यक है।
3. प्रशिक्षणार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
4. प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी संस्था सें छात्रवृत्ति न लेे रहा हो।
5. ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि क्रमशः 01 वर्ष तथा 03 माह की होगी।
6. युवक/युवतियों को पिछड़ी जाति का होना अनिवार्य है (तहसील द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करें।)
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700