कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन तिथि 12 अगस्त तक बढ़ी






Share

कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन तिथि 12 अगस्त तक बढ़ी
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या 1083/पि0व0क0/2024-25 दिनांक 05 अगस्त, 2024 के द्वारा पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां को नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओ द्वारा ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन करने की तिथि 05.08.2024 से बढ़ाकर तिथि 12.08.2024 कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पात्र प्रशिक्षणार्थियों को ‘ओ‘ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु धनराशि रूपये पन्द्रह हजार मात्र तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु धनराशि रूपये तीन हजार पॉच सौ मात्र तक शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में संस्था को दिये जाने का प्राविधान है। ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां जो निम्न अर्हता रखते है तथा ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण करना चाहते है, वह अपना आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट https://www.obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर आनलाईन किया जाना सुनिश्चित करें तथा आवेदन पत्र की हार्डकापी मय संलग्नकों सहित कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कमरा नम्बर 14, विकास भवन दिल्ली रोड़ हापुड़ में दिनांक 12.08.2024 के सायं 05ः00 बजे तक जमा किया जाना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण हेतु अर्हता निम्न प्रकार हैः-
1. इस प्रशिक्षण के अर्न्तगत प्रदेश के पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार शिक्षित युवक/युवतियांे को सी0सी0सी0 का कम्प्यूटर प्रशिक्षण अनुमन्य होगा। शहरी/ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय रूपये 1,00,000 (रूपये एक लाख) से अधिक नहीं होनी चाहिए। (तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र संलग्न करें।)
2. कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये (10-2) इण्टर मीडिएट न्यूनतम शैक्षित अर्हता आवश्यक है।
3. प्रशिक्षणार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
4. प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी संस्था सें छात्रवृत्ति न लेे रहा हो।
5. ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि क्रमशः 01 वर्ष तथा 03 माह की होगी।
6. युवक/युवतियों को पिछड़ी जाति का होना अनिवार्य है (तहसील द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करें।)

ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    44 पव्वे शराब बरामद

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : होली पर्व के मद्देनजर पुलिस व आबकारी विभाग ने शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध एक अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पुलिस ने दो लोगों को पकड़ कर उनके कब्जे से 44 पव्वे देशी शराब के बरामद किए है।     पुलिस ने अनुसार गांव उबारपुर में स्थित रेलवे पुल के पास पुलिस ने गांव उबारपुर के ओमवीर को पूछताछ के लिए रोक लिया और उसके कब्जे से 24 देशी पव्वे शराब के बरामद किए है।        हापुड़ पुलिस ने मौहल्ला कन्हैया पुरा के अमित को 20 पव्वे देशी शराब के साथ धर दबोचा। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपने-अपने इलाके में चोरी छिपे शराब बेचना स्वीकार किया है। Related posts:भाजपा और आसपा के सड़क से टैंट हटवाएचार सटोरिए दबोचेविकास कार्यों की स्वीकृति पर विधायक ने सीएम का जताया आभारOriginally posted 2020-03-01 12:06:03.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!