बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने बाइक चोर के एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो पलक झपकते ही बाइक ले उड़ता था। गढमुक्तेश्वर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है।
जिनके कब्जे व निशानदेही पर थानाक्षेत्र बृजघाट से चोरी की गई तीन बाइक व 02 अवैध चाकू बरामद किए है।आरोपी गजरौला के गांव दरियापुर का रोवी,अम्बेडकर नगर गजरौला का धर्मेंद्र व अमन तथा गढ़मुक्तेश्वर के गांव गडावली का अमर जीत है।
पकडे गये वाहन चोरों ने बताया कि वे बाइक चोरी के बाद आस-पास ही छिपा देते थे और फिर मौका मिलने पर बेच देते थे।पुलिस ने बदमाशो को जेल भेज दिया है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700