बाप-बेटे सहित तीन वारंटी पुलिस ने पकड़े
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद की पुलिस ने अदालत में हाजिर न होने पर तीन वारंटी पुलिस ने धर दबोचा जिनमें बाप-बेटे भी शामिल हैं।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर व बहादुरगढ पुलिस ने तीन वारन्टियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि थाना हाफिजपुर के गांव हसन पुर ओमिन्द्र व बेटा प्रेमपाल तथा बहादुरगढ के गांव रझैटी का बंटी है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586