रक्तदान से बड़ी कोई सेवा नहीं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने कहां है कि रक्तदान से बड़ी कोई सेवा नहीं। इस सेवा में लोगों को आगे आकर अहम् भूमिका निभानी चाहिए।
गढ़ चौपला के स्याना रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका वैदिक रीति रिवाज से शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने रक्तदान को महादान की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से सडक़ दुर्घटनाओं में घायल होने वालों के साथ ही अन्य जानलेवा बीमारियों की गिरफ्त में फंसे मासूम बच्चे और महिला समेत जरूरतमंदों की जान बचाई जानी संभव होती है। इसलिए हर किसी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार बढ़ चढक़र रक्तदान करते हुए दूसरों को भी इसके विषय में जागरूक कर रक्तान करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान गंगा सभा आरती समिति ब्रजघाट के महामंत्री एवं पूर्व सभासद विष्णु दत्त नागर, अस्पताल संचालक डॉ. विनीत यादव, युवा भाकियू नेता रागिब महाराजा, परविंद्र यादव, सफाअत चौधरी, एमपी यादव, बिलाल फारूकी, समीर सैफी, वकील चौधरी, नीरज कुमार, फरीद चौधरी समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586