हापुड़: श्री बालाजी धाम में हुई मां महिषासुर मर्दिनी की प्राण प्रतिष्ठा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित अच्छेजा पुल पर श्री बालाजी धाम में तीन दिन की पूजा के पश्चात मां महिषासुर मर्दिनी की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। शुक्रवार को भक्तों ने मां के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भक्तों ने मैया का गुणगान किया और भंडारा पाया।
श्री बालाजी धाम के पीठाधीश्वर यशवर्धन आचार्य जी महाराज ने बताया कि हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी धाम में मां महिषासुर मर्दिनी की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। तीन दिन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई, हवन किया गया। इसके पश्चात मैया की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। अब भक्त मैया के दर्शन कर सकते हैं। इस अवसर पर मैया का विशेष श्रृंगार किया गया, उन्हें भोग लगाया जिसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक अशोकाचार्य जी महाराज, जजमान, विकास सिंघल, कपिल गोयल, मोहित गोयल, मोहित बंसल, करण सेठी, योगेंद्र तेवतिया आदि भक्त उपस्थित रहे।
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700