हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंद्रलोक कॉलोनी के पास प्राचीन शिव मंदिर से शनिवार की रात चोर मंदिर में लगे पीतल के करीब 35 कलश, मैया के ऊपर लगा चांदी का छत्र, दान पात्र चोरी कर ले गए। इस दौरान चोरों ने मंदिर में लगे शीशे आदि को भी तोड़ दिया। रविवार की सुबह श्रद्धालु जब पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। साथ ही सीसीटीवी फुटेज को खंगला जिसमे दो संदिग्ध जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए। श्रद्धालुओं ने मामले में कार्रवाई की मांग की है जिसकी जांच जारी है। मनोज त्यागी ने बताया कि छत्र व कलश पिछले लंबे समय से मंदिर में लगे हुए थे जिन्हें चोरों ने चोरी कर लिया।
चंद्रलोक कॉलोनी के पास प्राचीन शिव मंदिर स्थित है जहां श्रद्धालु आकर पूजा-अर्चना करते हैं। रविवार की सुबह भक्त जब मंदिर पहुंचे तो कलश, छत्र, दान पात्र आदि सामान गायब देख उनके होश उड़ गए जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। वहीं दो संदिग्ध सीसीटीवी में कैद हो गए जोकि कुछ सामान ले जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586