आर्य समाज में युवाओं को संस्कारित किया






Share

आर्य समाज में युवाओं को संस्कारित किया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़:केंद्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश,आर्य समाज, आर्य वीर दल हापुड़ के संयुक्त तत्वावधान में आर्य समाज मंदिर, हापुड़ मे सत्य सनातन संस्कृति मे दीक्षित करने एवं संस्कार देने के लिए युवकों एवं युवतियों को यज्ञोपवीत (जनेऊ) धारण कराया गया. विद्वान पुरोहित धर्मेंद्र शास्त्री ने बताया कि हमे अपने धार्मिक चिन्हों यज्ञोपवीत एवं शिखा (चोटी) को अवश्य धारण करने चाहिए. इनके वैज्ञानिक तथा सामाजिक महत्त्व भी हैं.
कार्यक्रम मे केंद्रीय आर्य युवक पारिषद के प्रांतीय मंत्री अनुपम आर्य ने बांग्लादेश मे हिन्दुओं के भारी उत्पीड़न पर रोष जताया तथा कहा कि जिस प्रकार वहां पर हिंदू भाई, बहिनों को चुन चुन कर अमानवीय व्यवहार कर मारा जा रहा है, सम्पति को आग के हवाले किया जा रहा है, चिंतनीय है. बांग्लादेश में दिवंगत आत्मा यों की शांति के लिए यज्ञ में आहुति प्रदान कर मौन प्रार्थना की गई.
आर्य समाज के वरिष्ठ सदस्य आनंद प्रकाश आर्य ने कहा कि आज जो स्थिति बांग्लादेश देश में हिन्दुओं एवं अन्य अल्पसंख्यक की हो रही है। मार काट हो रही है ऐसी स्थिति कभी भी हमारे सामने आ सकती है. अतः इस विकट समस्या से निपटने के लिए हमे बहुत सावधान रह कर अपनी सुरक्षा संयुक्त रूप से करनी होगी.
बांग्लादेश में अपने भाइयों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति को सभी संगठन द्वारा ज्ञापन देने के लिए 12 अगस्त सोमवार को प्रात:10 बजे रेल्वे पार्क पर एकत्रित होकर रेल्वे रोड से होकर नगर पालिका मे एस डी एम महोदय को दिया जाएगा. सभी सदस्यों से अपील है कि भारी संख्या में भाग लेकर अपना योगदान दे.
कार्यक्रम का बहुत कुशलतापूर्वक संचालन मंत्री संदीप आर्य ने किया. प्रधान पवन आर्य, नरेंद्र आर्य, विजेंद्र गर्ग, विकास अग्रवाल, मंगल सेन गुप्ता, सुरेंद्र कबाड़ी, अमित शर्मा, अमित आर्य ,,सुरजीत सिंह (आर्य वीर दल),महिला प्रधान वीना आर्य, माया आर्य, पुष्पा आर्य, शशि सिंघल, रेखा गोयल, राज प्रभा आर्य आदि उपस्थित रहे.

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : यहां मेरठ रोड पर स्थित भारतीय अनाज संचयन प्रबंधन  एवं अनुसंधान संस्थान में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के नारे के साथ पखवाड़े की शुरुआत की गई। इस दौरान व्यायाम व कूड़ा आदि संग्रहित किया गया। संस्थान के परिसर, छात्रावास, कालोनी, प्रयोगशालाओं आदि में संस्थान के कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सफाई आदि का कार्य किया गया। संस्था के कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली और स्वच्छता के लिए अन्य को प्रेरित करने का निर्णय लिया। भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के अंतर्गत मालवीय प्राथमिक विद्यालय हापुड़ के छात्रों को कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। संस्थान की निदेशक नीलम कालरा ने छात्र-छात्राओं को सफाई का उद्देश्य बताया और कहा कि स्वच्छता से मनुष्य स्वस्थ रहता है और रोग दूर भागते हंै। संस्थान के परिसर व कर्मचारी कालोनी से प्लास्टिक आदि एकत्र करके रीसाईकिलिंग देकर जैविक कूड़े को कम्पोस्ट गड्डे में डालकर उसे उपयोगी बनाया गया। इस अभियान में संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।  Related posts:फौजी ने हेलमेट बांटकर वाहन चालकों को जागरुक कियागढ़-गंगा मेला में सफाई का जिम्मा 500 सफाई कर्मचारियों को सौंपापिलखुवा: हाईवे किनारे मिला युवक का शवOriginally posted 2020-03-11 12:08:36.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!