हापुड के डॉ. आशीष अग्रवाल का दिल्ली में हुआ सम्मान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के नीचे आएं हिंदू शरणर्थियों की बस्ती में आस यूथ फाउंडेशन की तरफ से स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया , जिसमें हापुड़ से डॉ. आशीष अग्रवाल को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया। डॉ. आशीष अग्रवाल ने निशुलक दांत और मुख की जांच की और सभी को टूथ पेस्ट फ्री में दिया गया।
आस यूथ फाउंडेशन के संस्थापक संदीप गुप्ता ने बताया पूरी बस्ती केवल पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के लिए बसाई गई है और यहां ऐसे शिविरों की बहुत आवश्यकता है, इससे इन लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिलती है।
डॉ. आशीष अग्रवाल ने बताया सभी मरिजों में पायरिया की समस्या सबसे अधिक पाई गई और लोग द्वार अपने दांतों में देखभाल न करें
इसके कारण दांतों में कीड़े लगे हुए मिले जिससे ज्यादा नुक्सान होने की भी संभावना है। अगर समय पर इलाज ना कराया जाए तो, डॉक्टर साहब ने सभी मरीज़ों के इलाज की व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया है जिसमें बिमारियों को रोका जा सके और आने वाले समय में ये बस्तियां दांत के रोग से मुक्त हो सकें।
डॉ. आशीष अग्रवाल ने सभी को दिन में 2 बार ब्रश करना, हमेशा खाने के बाद कुल्ला करना, अधिक मीठा ना खाना, सोडा का सेवन ना करने की सलाह दी जिससे दांतो की बिमारियों को बढ़ने से रोका जा सके
आस यूथ फाउंडेशन द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए डॉ. आशीष अग्रवाल का मोमेंटो देकर सम्मान दिया गया, डॉ. आशीष अग्रवाल हापुड़ में भी समय-समय पर दांतों की जांच के लिए शिविर का आयोजन करते हैं। कैंप में डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ. दीपक शर्मा, नितिन, भारत, ऐवम संदीप गुप्ता मौजुद रहे।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700