
हापुड़ निवासी व्यापारी ने गाजियाबाद के व्यापारी पर लगाया मारपीट का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की गढ़ रोड निवासी व्यापारी ने गाजियाबाद निवासी व्यापारी पर आरोप लगाया है कि गाजियाबाद के व्यापारी ने उसके 12 लाख 60 हजार 354 रुपए आज तक नहीं दिए। जब उसने तगादा किया तो उसे जान से मारने की धमकी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गढ़ रोड निवासी प्रदीप गोयल ने बताया कि उसने वर्ष 2016 से 2017 तक भावना टिंबर लाल कुआं निकट वाइन शॉप गाजियाबाद को 17 लाख 33 हजार 87 रुपए का माल बेचा था। भावना टिंबर के स्वामी नरेंद्र यादव ने 12 लाख 60 हजार 354 रुपए आज तक नहीं दिए। 9 जुलाई 2021 को उसने दो लाख का चेक दिया जो कि बाउंस हो गया। आरोपी अपने बेटे व अज्ञात साथियों के साथ पीड़ित की फर्म पर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586