नाली पर चैनल लगाने व स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव धनोरा में खराब स्ट्रीट लाइट और नाली के ऊपर चैनल ना लगा होने की वजह से क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुखबीर सिंह कश्यप के मकान के बाहर नाली का चैंबर पास ही पड़ा हुआ है। नाली पर चैंबर ना लगा होने की वजह से रात के समय लोग ठोकर खाकर गिर जाते हैं जिनका कहना है कि संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दें और उनकी समस्याओं का समाधान कराए। साथ ही स्ट्रीट लाइट खराब होने की वजह से उन्हें काफी ज्यादा परेशानी होती है। रात के समय में अंधेरा होने की वजह से निकलने में लोग कतराते हैं। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाए।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700