पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निधन का फर्जी फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निधन की फर्जी फोटो प्रसारित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम महेश राजपूत है जिसने सोशल मीडिया पर सपा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निधन का फर्जी फोटो प्रसारित किया था।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बबलू प्रधान गुर्जर ने बताया कि 12 अगस्त को गढ़ में डाकघर वाली गली में रहने वाले महेश राजपूत ने अपनी फेसबुक आईडी से एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो को एडिट कर उस पर माला चढ़ाई और लिखा कि कल रात 1:30 पर हार्ट अटैक आ गया। वह हमारे बीच नहीं रहे। इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की और कार्रवाई की मांग की जिसके बाद आरोपी महेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
फ्लाइंग हेलीकॉप्टर समेत बच्चों के खिलौने व सामान खरीदें: 9719606011
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586