ब्लॉक पिलखुवा की साथ संगत ने लगाएं 777 पौधे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): संत गुरमीत जी इंसा के पावन अवतार दिवस के उपलक्ष में पिलखुवा ब्लॉक की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग व समूह साथ संगत ने वृक्षारोपण करके अपने सतगुरु को जन्मदिन का तोहफा दिया। यह वृक्षारोपण पूरे भारत देश में नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में लगाए गए। इसमें अर्जुन, सागौन ,आम अमरूद,जामुन कटहल पापड़ी नीम, आदि के पेड़ लगाए। सरकारी अस्पताल रेलवे रोड पिलखुवा में सुबह 7:00 बजे नारा लगाकर पेड़ लगाए पेड़ लगाने में डॉ मुरारी लाल, सुनील इंसा, सुरेंद्र इंसा,मुकेश इंसा, राम अवतार इंसा, ओमप्रकाश इंसा, पिंटू इंसा,मोहित खेड़ा, सतीश
इंसान चंद्रसेन इंसा, नीरज साकेत, संजीव जी,विपिन इंसा कृष्ण 85 मेम्बर, पुष्पा 85 मेम्बर पुष्पा साकेत,दयावती, सरिता, कुसुम, राजवती जी, रजनी, पुष्पा रजनी विहार, कुंता जी, तारावती,राज देवी,सुजाता, आदि सेवादारों ने सेवा की
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700