हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रीयल स्टेट कारोबारी मनोज सिंघल (किडजी स्कूल) की माताश्री ऊषा सिंघल की रस्म पगड़ी रविवार, 18 अगस्त-2024 की दोपहर 3 बजे होगी। स्थान मनोहर रिजेंसी, गढ़-रोड हापुड़ है।
बता दें कि माताश्री ऊषा सिंघल का निधन 9 अगस्त-2024 को हो गया था। वह कुछ दिनों से बीमार थी। उनकी अंतिम संस्कार बृजघाट गंगा तट पर किया गया। शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने हेतु लोग उनके घर पहुंच रहे है।
ई-रिक्शा के लिए 35 हजार की डाउन पेमेंट पर मिल रहा निश्चित उपहार व 15 लाख का इंश्योरेंस: 79068674838
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700