हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 78वें स्वतंत्रता दिवस रेलवे पार्क हापुड़ में महिला पतंजलि योग समिति द्वारा बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। देश भक्ति के गीतों के माध्यम से संदेश दिया गया। सभी ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। डॉक्टर पुष्पा ने अपने विचार बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर दिया। ध्वजारोहण के बाद बहनों ने तिरंगा यात्रा निकालकर अपने अंदर के भावों को व्यक्त किया। यात्रा रेलवे पार्क से देवी मंदिर होते हुए वापस रेलवे पार्क पहुंच कर कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। संगठन की सभी सदस्यों ने देश के प्रति अपने कर्तव्य का पूर्ण रूप से पालन करने के लिए संकल्प लिया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी आशा सोमानी ने कार्यक्रम का आयोजन किया। अंत में उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में सरोज महेश्वरी आभा विमला बिना लवी रीमा अनीता अल्पना विनय नीलम हेमलता मंजू प्रेम सीता मनीषा मनीषा मीरा लाविका डॉ पूनम ग्रोवर आदि उपस्थित रहे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700