ग्राम प्रधान सीएम से मिले, समस्याओं से अवगत कराया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के ग्राम प्रधानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से भेंट कर ग्रामीण इलाकों की समस्याओं से अवगत कराया और उन्हें एक 25 सूत्री ज्ञापन दिया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गांव नान के भूतपूर्व प्रधान नानक शर्मा ने किया जिसमें रामसेवक कौशांबी, विजयपाल सिंह बस्ती, इंद्रपाल सिंह लखनऊ, स्वतंत्र त्रिपाठी प्रयागराज, संजीव कुशवाहा हरदोई आदि शामिल थे।
भूतपूर्व ग्राम प्रधान नानक चंद शर्मा ने हापुड़ में बताया कि मुख्यमंत्री ने ग्रामों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें हल करने का आश्वासन दिया है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586