हिंसा के विरोध में सड़क पर उतरे डाक्टर्स, चिकित्सा सेवा ठप
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): देश में चिकित्सकों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध तथा अस्पताल परिसर में बढ़ रही हिंसा की घटनाओं के विरोध में शनिवार को हापुड़ के डाक्टर्स सड़क पर उतर आए। चिकित्सकों ने ओपीडी को बंद रखा तथा विरोध स्वरुप बांहों पर काली पट्टी बांधी और हापुड़ की सड़कों पर पैदल मार्च निकाला। चिकित्सकों ने डाक्टर्स की सुरक्षा की मांग की। चिकित्सकों के समर्थन में बड़ी संख्या में महिलाएं व नागरिक भी मैदान में आ गए।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर एसोसिएशन के हापुड़ अघ्यक्ष डाक्टर नरेंद्र मोहन सिंह, सचिव डा. विमलेश शर्मा की अगुवाई में जनपद भर से चिकित्सक शनिवार को अपनी-अपनी चिकित्सीय सेवाएं बद कर पैदल मार्च में शामिल हुए। चिकित्सकों के साथ-साथ महिलाएं व नागरिक बड़ी तादाद में बांहों पर काली पट्टी बांध पर हापुड़ के रेलवे पार्क पर एकत्र हुए। डाक्टर्स ने शनिवार को ओपीडी भी बंद रखी। चिकित्सकॆं ने कोलकाता में महिला चिकित्सक से दरिदंगी व आए दिन चिकित्सकों के साथ हिंसा की घटनाओं पर रोष व्यक्त किया औऱ कई किलो मीटर लम्बा पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च में शामिल चिकित्सक कोलकाता में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ कथित रेप व हत्या की घटना का विरोध करने के साथ ही न्याय की मांग कर रहे थे।
पैदल मार्च में शामिल चिकित्सक हाथों में बैनर व तख्तियां लिए थे जिन पर हत्यारों को फांसी दो के नारे लिखे थे। चिकित्सकों का पैदल मार्च जिस भी मार्ग से गुजरा नागरिकों ने हाथ हिलाकर चिकित्सकों की मांग का समर्थन किया। चिकित्सकों ने बेटियों की सुरक्षा की मांग की।
चिकित्सकों का पैदल मार्च महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सम्पन्न हुआ और उन्होंने महिला प्रशिक्षु चिकित्सक की हत्या के आरोपी को फांसी देने की मांग की। डॉ अशोक ग्रोवर, डॉ डी के वशिष्ठ, डॉ अनुज मुदगल, डॉ धन्वंतरि, डॉ. करुण शर्मा, डॉ शशांक गुप्ता, नीमा संगठन आदि उपस्थित रहे।
ई-रिक्शा के लिए 35 हजार की डाउन पेमेंट पर मिल रहा निश्चित उपहार व 15 लाख का इंश्योरेंस: 79068674838
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586