ब्रह्मकुमारी ने भाजपा जिलाध्यक्ष को बांधा रक्षा सूत्र
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड की आध्यात्मिक संस्था ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय की बहनों ने शनिवार को हापुड के जिला भाजपा कार्यालय पर पहुंच कर भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर को रक्षा सूत्र बांध कर मिठाई खिलाई और एक चित्र भेंट किया।भाजपा जिलाध्यक्ष ने बहनों से मिले स्नेह से अभिभूत होकर उनकी रक्षा एवं सम्मान हेतु संकल्प लिया।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586